About Me

इस साईट में शामिल हो

Tuesday 13 September, 2011

गंगूबाई

टीचर (राखी से): आज तुम शॉर्ट स्कर्ट क्यूं पहन कर आई हो?
राखी : मैडम, आज हाफ डे है ना तो आज हाफ ड्रेस, जिस दिन फुल डे होता है उस दिन फुल ड्रेस पहनती हूं.
पीछे से बच्चे: मैडम, हॉलिडे को भी क्लास लो ना प्लीज प्लीज.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

संता का लड़का: पापा अगर आपको सड़क पर चलते हुए एक 10 रुपए का और एक पांच रुपए का नोट मिले तो आप कौन सा नोट उठाओगे.
संता: 10 का.
बेटा: इसीलिए आप पर लोग जोक्स लिखते हैं, दोनों भी तो उठा सकते थे.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

संता बंता के घर गया पर जैसे ही बंता ने दरवाजा खोला तो संता रोने लगा.


बंता: अरे संता रो क्यूं रहे हो?

संता: अबे दरवाजा में देख.

बंता: ओह तो ले अब शेर सुन.
“जब मैंने दरवाजा खोला, आपकी आंखों में आंसू, चेहरे पर हंसी थी, सांसों में आहें, दिल में बेबसी थी. तुम्हें यह पहले बताना था ना कि दरवाजे में तुम्हारी अंगुली फंसी थी.”
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

पप्पू: जेल को हिन्दी में हवालात क्यूं कहते हैं?
गोलू: शायद इसलिए क्यूंकि जेल में सिर्फ हवा और लात खाने को मिलती है.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

एक अंधा पुलिस में भर्ती होने के लिए गया.
ऑफिसर ने पूछा: ‘तुम्हें हम किसलिए रखें?’
अंधा: ‘अंधाधुंध फायरिंग के लिए.’
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

टीचर: ट्रैफिक सिग्नल में लाल बत्ती किस बात का संकेत देती है?
बच्चा: रुकने का.
टीचर: बहुत अच्छे और हरी बत्ती?
बच्चा: चलने का.
टीचर: शाबास और पीली बत्ती?
बच्चा: खूब तेज भागने का.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

छोटी बच्ची (दुकानदार से): जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो तुम मुझसे शादी करोगे.
दुकानदार हंसते हुए: हां करूंगा.
बच्ची: तो अपनी होनी वाली बीवी को एक चॉकलेट नहीं खिलाओगे.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

संता गंगूबाई के घर गया और दरवाजा खटखटाने लगा.
गंगूबाई: कौन है?
संता: मैं?
गंगूबाई: मैं कौन?
संता: तू गंगूबाई है.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

पप्पू: ओए, तू लड़की देख आया है? कैसी है?
गोलू: रंग में काली और कान से सुनती कम है.
पप्पू: जरा इंग्लिश में बोल.
गोलू: ब्लैक बेरी.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

बसंती: भाग धन्नो भाग, आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है.

धन्नो: ओए कमीनी, तुझे अपनी पड़ी है मेरी सोच जिसके पीछे गब्बर के 10 घोड़े पड़े हैं.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

टीचर: पानी का फार्मूला बताओ?
संता: सर, H20+MgCl2+CaS4+AlCl3+N​aH+KOH+HNO3+H2SO4+HCL+CO2.
टीचर: यह क्या है?
संता: सर एमसीडी का पानी है.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

रजनी: गजनी देखने के बाद मुझे अंदाजा हुआ कि मैं भी आमिर खान से कम नहीं हूं.
बंता: वो कैसे?
रजनी: मैं भी पढ़ती हूं, समझती हूं, फिर 15 मिनट बाद भूल जाती हूं.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

पप्पू: तेरी बीवी को इंग्लिश आती है क्या?
संता: नहीं, वह गांव की है.
पप्पू: अच्छा, मेरी तो पर्सनल है.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@


शादी के फेरों में लड़की: सुनो जी, आज से आपके बिना मैं नहीं और मेरे बिना आप नहीं.
और वही बीवी चार साल बाद.
बीवी: कुत्ते रुक जा आज या तो तू नहीं या मैं नहीं.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

एक आशिक ने चांद से पूछा : “ ऐ चांद यह बता, मेरा महबूब कैसा है ?”
चांद बोला : “पहली बात तो यह कि मैं तेरे बाप का नौकर नहीं हूं, दूसरी बात यह कि इतनी दूर से कुछ् दिखता नहीं है और तीसरी बात यह कि यह प्यार का बुखार जमीन तक ही रखा करो. ”
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

शिक्षक : बताओ दो को छह से गुणा करेंगे तो क्या उत्तर मिलेगा.
पप्पू : मिस, पता नहीं.
शिक्षक : सोचो बेटा.
पप्पू : मिस मिस अम्मी कहती हैं कि ज्यादा मत सोचा करो वरना बाल सफेद हो जाएंगे और मेरे बाल सफेद हो गए तो मैं लड़की कैसे पटाऊंगा.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

बंता की प्रेमिका आज बेहद रोमांटिक मूड में थी. सीधे-सीधे बोली – आज मेरे घर में कोई भी नहीं है, आ जाओ.
बंता - ना ना प्रीतो ऐसी क्या बात है. मेरे घर में सब हैं, तुम यहीं आ जाओ, तुम्हारा भी दिल बहल जाएगा.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

एक भिखारी ने डोमिनो पिज्जा हट वालों को आर्डर किया – हैलो पिज्जा हट?
पिज्जा हट – यस सर कहिए हम आपकी क्या सेवा कर सकते हैं?
भिखारी – एक बड़ा पिज्जा, फिंगर्स और डेढ़ ली. की पेप्सी भेज दो.
पिज्जा हट- आर्डर किसके नाम से बनाकर, कहां भेज दूं सर?
भिखारी – अल्लाह के नाम पर, रेलवे स्टेशन के सामने.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

शिक्षक – बताओ “आई लव यू” का आविष्कार किस देश में हुआ?
छात्र – चाइना में.
शिक्षक – वो कैसे?
छात्र – इसमें सारे चाइनीज गुण हैं सर. ना कोई गारंटी, ना कोई वारंटी. चले तो चांद तक, ना चले तो शाम तक.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

चींटी ऑटो में बैठी और एक पैर बाहर रखा.
ऑटो ड्राइवर- मैडम पैर अंदर कर लो.
चींटी- नही, रास्ते में हाथी मिले तो लात मारनी है, कल साला आंख मार के गया था..
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

संता (बंता से)- ओए, भाभी का क्या नाम है?
बंता (संता से)- गूगल कौर!
संता- ऐसा क्यों?
बंता- सवाल एक पूछो जवाब 10 मिलते हैं.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

संता (बंता से)- यार कल दस लोगों ने मुझे मिलकर पीटा!
बंता (संता से)- तुमने क्या किया?
संता- मैंने कहा- अबे हिम्मत है तो एक-एक करके आओ!
बंता - फिर?
संता- उन सबने एक-एक करके मुझे फिर पीटा..!!
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

जज (मुजरिम)- इस बात का तुम्हारे पास क्या सबूत है कि तुम गाड़ी स्पीड में नही चला रहे थे?
मुजरिम- सर मैं अपनी पत्नी को उसके मायके लेने जा रहा था.
आप समझ सकते हैं..
……और जज मुजरिम की बात मान गया.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

नेता- मैं सेल्फ-मेड आदमी हूं.
श्रोता- शुक्र है, भगवान बेचारा एक भयंकर जिम्मेदारी से बच गया
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

पुलिस इंस्पेक्टर- यह अजीब बात है कि तुमने बक्सा तो चुराया, पर पास ही में जो नोटों की गड्डियां रखी थीं, उनको हाथ तक नही लगाया?
चोर- भगवान के लिए इस बात का जिक्र मत कीजिए साहब! इस गलती के लिए मेरी पत्नी हफ्ते भर तक मुझसे लड़ती रही!!!
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

No comments:

Post a Comment